केशव मौर्य और दिनेश शर्मा डिप्टी CM
लखनऊ (खबर गुरू) 18 मार्च 2017 : करीब एक हफ्ते तक माथापच्ची के बाद यूपी के सीएम के नाम पर बीजेपी विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुहर लग गई है, यानी योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री होंगे. कल दोपहर सवा दो बजे लखनऊ में योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी होगी, जिसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे. इसके अवाला 50 हजार लोगों के इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है.
– जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू को आमंत्रण भेजा गया है.
– एनडीए के सभी सहयोगी दलों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.
– सुरेश खन्ना ने योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा: वेंकैया नायडू
– शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मौजूद रहेंगे.
– रविवार को दोपहर 2.15 बजे लखनऊ के स्मृित उपवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा.
– वेंकैया नायडू ने कहा कि योगी आदित्यनाथ रविवार को यूपी के सीएम पद की शपथ लेंगे.
– यूपी के प्रभारी वेंकैया नायडू ने विधायक दल की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगी आदित्यनाथ के नाम का ऐलान किया.
– केशवप्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा डिप्टी सीएम होंगे.
– मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योगी आदित्यनाथ को बधाई दी.
– लखनऊ में चल रही बीजेपी विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है. सभी विधायक बैठक से बाहर निकल रहे हैं.
– बैठक में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया.
– योगी आदित्यनाथ के समर्थकों में उत्साह का माहौल