लखनउ (खबर गुरू) 19/02/2017 : उत्तर प्रदेश विधानससभा चुनाव में तीन दिन पहले एक रैली में पीएम मोदी का खुद को यूपी के गोद लिया हुआ बेटा बताना परेशानी खड़ी कर रहा है। विपक्षी दल तो पीएम की इस बात पर उन्हें घेर ही रहे हैं, अब इस मामले में उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी पीएम को नोटिस थमा दिया है। मोदी से आयोग ने सात दिनों में यह बताने को कहा है कि उन्हें उत्तर प्रदेश में किसने गोद लिया है? ये नोटिस उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य नाहिद लारी खान ने शुक्रवार को जारी किया है. इसके जरिए उन्होंने पीएम मोदी से पूछा कि उन्हें यूपी में किसने गोद लिया है? नोटिस में यह भी कहा गया है कि पीएम ने यह बात कहकर संसद द्वारा पारित बाल संरक्षण कानून की संवेदनशीलता को ठेस पहुंचाई है. पीएम के बयान ने ऐसे गरीब और अनाथ बच्चों का मजाक उड़ाया है जो कानून के दायरे में गोद लिए जाने की प्रक्रिया पूरी करते हैं.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के हरदोई में 1 फरवरी को पीएम ने एक रैली के दौरान कहा था कि मैं गुजरात में पैदा हुआ हूं और यूपी ने मुझे गोद ले लिया है। पीएम मोदी को इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लोग भी घेर चुके हैं। वहीं राजद के अध्यक्ष लालू प्रयाद यादव ने भी इस पर चुटकी ली थी।