खबरगुरु (रतलाम) 3 अक्टूबर। जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष शोभा पोरवाल के विशेष आतिथ्य में गांधी जयंती, अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर ऑनलाइन गूगल मीट ऐप के माध्यम से नशामुक्ति हेतु एक सेमिनार आयोजित किया गया।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव साबिर अहमद खान ,जिला विधिक सहायता अधिकारी पूनम तिवारी,एवं रिटायर्ड आईपीएस वेद प्रकाश शर्मा द्वारा नशा पीडि़तों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं योजना, 2015 के अंतर्गत योग के माध्यम से नशामुक्त कर, नशा पीडि़तों को लाभांवित किये जाने संबंधी जानकारी दी गई।
सेमिनार में वेद प्रकाश शर्मा द्वारा बताया गया कि अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने कई नशा पीडि़तो को योग के माध्यम से नशे से छुटकारा दिलाकर समाज की मुख्यधारा में शामिल किया था।
वे इसी प्रकार के एक नशा मुक्ति कार्यक्रम में जिले के नशा पीडि़तों को भी शामिल करना चाहते है। यह कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 8 बजे तक एवं शाम 6.30 से 8 बजे तक लगातार 15 दिवस तक जारी रहेगा।
शोभा पोरवाल ने आमजन से अपील की है कि नशामुक्त समाज की स्थापना में वे अपना सक्रिय सहयोग एवं योगदान दें। नशा मुक्ति हेतु नशा पीडि़त अथवा उसका परिवार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर सकता है। प्रकाश लखानी, राणा सिसोदिया, विवेक अग्रवाल, रोटरी क्लब के सदस्य उपस्थित थे।