118 मरीज हुए डिस्चार्ज
17 संक्रमित उपचार रत [divider]
खबरगुरु (रतलाम) 23 जून। कोरोना वायरस का कहर जारी, जिले में अब लगातार कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। मंगलवार रात प्राप्त जॉंच रिपोर्ट में 4 नए कोरोना संक्रमित मिले है। संक्रमितो का उपचार मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है।
आज 4 सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव, 3 मरीज रतलाम और 1 जावरा से
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज से मंगलवार रात मिली रिपोर्ट में 4 सैंपल पॉजिटिव आये हैं। प्राप्त रिपोर्ट में 3 मरीज रतलाम और 1 मरीज जावरा से है। सभी 4 पूर्व पॉजिटिव के निकट कांटेक्ट से है।
33 वर्षीय महिला मिल्लत नगर रतलाम, 52 वर्षीय मिल्लत नगर रतलाम, 36 वर्षीय हयात टॉवर आनन्द कॉलोनी रतलाम, 21 वर्षीय महिला काशीराम कॉलोनी जावरा से है।
18 मरीजो का उपचार आइसोलेशन वार्ड में
उल्लेखनीय है कि मंगलवार रात 4 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इसके साथ ही रतलाम में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है। 118 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 6 हो गई है। अब मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में 17 संक्रमित उपचार रत है।