अबतक कुल पॉजिटिव की संख्या 39 हुई
वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव 6 है
सभी का स्वास्थ्य स्थिर है[divider]
खबरगुरु (रतलाम) 2 जून। मेडिकल कॉलेज से प्राप्त रिपोर्ट में 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटीव आई है। अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढकर 39 हो गई है। जिनमें से 6 लोगों का उपचार मेडिकल कॉलेज का आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है। पॉजीटिव रोगी को उपचार के लिए मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मावता गांव पिपलोदा तहसील का एक 27 वर्षीय पुरुष के कोरोना संक्रमित पाया गया है। पॉजीटिव रोगी 23 मई को अपने भाई के साथ पिताजी के इलाज के लिए अहमदाबाद गया था और 27 मई को वापस जावरा आया। जहां सूचना प्राप्त होते ही इन्हें जावरा में क्वॉरेंटाइन किया गया था, जहां सिविल अस्पताल जावरा की टीम द्वारा हॉटस्पॉट क्षेत्र के अस्पताल से वापसी के आधार पर इनका सैंपल लिया गया था। मंगलवार को 27 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई। रोगी को रतलाम मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है एवं परिवार के अन्य सदस्यों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है।
अहमदाबाद से आने पर कर दिया था क्वॉरेंटाइन
रोगी अहमदाबाद से लौटने के पश्चात तुरंत ही क्वारंटाइन कर लिया गया था इसलिए रोगी के गृह क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया जाएगा। रोगी एवं परिवार का स्वास्थ्य स्थिर है।