खबरगुरु (रतलाम) 14 सितंबर। कनेरी डैम पर हादसा हो गया। एक 20 साल के युवक की डूबने से मौत हो गई। रविवार को रात तक तलाश की, लेकिन नहीं मिला। सोमवार को रेस्क्यू टीम में फिर तलाशी की तब जाकर शव मिला। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब 2 बजे नयापुरा हाल मुकाम शेरानीपुरा निवासी यासीन पिता अब्दुल रशीद खान 20 वर्षीय अपने दोस्तों के साथ कनेरी डेम पर घूमने के लिए गया था। डेम के पास गिरते हुए झरने में सभी लोग नहा रहे है। इसी दौरान यासीन का पैर फिसल गया और डेम पास एक गहरे पानी के गड्ढे में गिर गया। काफी समय तक उसके बाहर नहीं आने पर घटनास्थल मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
गड्डे में पत्थरों के बीच फ़सा हुआ मिला शव
जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने रात तक यासीन की तलाश की लेकिन अंधेरा होने के कारण पुलिस को सफलता नहीं मिली। सोमवार को पुलिस ने एक बार फिर रेस्क्यू शुरू किया, इस बीच रेस्क्यू टीम को यासीन का शव गहरे पानी के गड्डे में पत्थरों के बीच फ़सा हुआ मिला।
बड़ा बेटा था मृतक यासीन
पुलिस ने यासीन का शव निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया गया। मृतक यासीन सिलाई का कार्य करता था और माता पिता का बड़ा बेटा था। घर के बड़े बेटे अचानक हुई ऐसी मौत से परिवार सदमे में है।