खबरगुरु (रतलाम) 25 नवंबर। रतलाम जिले के कांग्रेस नेता और जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ को वॉट्सएप कॉल कर धमकी देने का मामला सामने आया है। कांग्रेस नेता ने इस मामले में पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खबरगुरू डॉट कॉम से चर्चा में डीपी धाकड ने बताया कि 23 नवंबर की दोपहर 11:30 बजे के लगभग 4 बार अज्ञात व्यक्ति ने वॉट्सएप कॉल कर किया और धमकी देने लगा। अज्ञात व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा कि “तू घर पहुच गोली मार दूंगा। बदतमीजी से बात करते हुए अफीम रखवाने और नेतागिरी भुलाने की धमकी भी दी। नाम पूछने पर भी उसने अपना नाम नहीं बताया और ना ही धमकी देने का कारण बताया। धाकड़ ने बिलपांक थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
बिलपांक थाने के सहायक उपनिरीक्षका योगेश निनामा ने बताया कि फरियादी से शिकायत प्राप्त हुई है, जांच की जा रही है। जल्द ही धमकी देने वाले अज्ञात आरोपी का पता लगाया जाएगा।