खबरगुरु (रतलाम) 17 नवंबर। रतलाम के मातृ एवं शिशु इकाई में अनोखा मामला देखने को मिला है। यहॉ एक महिला ने सोमवार को एक खास बच्चे का जन्म दिया था। बच्चे के शरीर में असाधारण रूप से दो सिर और तीन हाथ थे। दाे सिर और तीन हाथ वाले बच्चे काे देख सभी चाैंक गए थे। बच्चे की हालत नाजुक थी। उसे चिकित्सकों की निगरानी में एसएनसीयू में रखा गया था। डॉ की तमाम कोशिशों के बाद भी बच्चे को नहीं बचाया जा सका और आज सुबह लगभग 5:00 बजे बच्चे ने दम तोड़ दिया।
इस बच्चे को देख अस्पताल का स्टाफ और परिजन हैरान रह गए थे। जन्म के कुछ समय बाद ही बच्चे को जिला अस्पताल के गहन चिकित्सा वार्ड में रखा गया था। जहां बच्चे को चिकित्सकों की निगरानी में एसएनसीयू में रखा गया था। बच्चें के कई आंतरिक अंग दिल, फेफड़े, लिंग सहित अन्य एक ही थे। डॉक्टरों ने निगरानी तो रखी लेकिन बचाने में फेल हो गए।
खबरगुरू डॉट कॉम से चर्चा में एसएनसीयू प्रभारी डॉ नावेद कुरैशी ने बताया कि बच्चे की हालत नाजुक थी , ऐसे बच्चों के लिए जीवित रह पाना और एक आम जींदगी बिताना बड़ा मुश्किल होता है। उसे चिकित्सकों की निगरानी में एसएनसीयू में रखा गया था। आज सुबह लगभग 5 बजे दुर्लभ बच्चे ने दम तोड़ दिया। 2018 में भी ऐसा मामला आ चुका है।
डॉ नावेद कुरैशी ने बताया कि एक भ्रूण से एक बच्चा बनता है, जब भ्रूण दो पार्ट में डिवाइड हो जाता है तो जुडवा होते है पर भ्रूण दो पार्ट में डिवाइड नही हो पाता तो ऐसे बच्चे जन्म लेते है।