खबरगुरु (रतलाम) 1 अक्टूबर। कोरोना वायरस का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरूवार को 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव मरीजों का उपचार मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि रावटी देवनारायण मंदिर के पास के 20 वर्षीय पुरुष, रतलाम दो बत्ती पुलिस कॉलोनी के 28 वर्षीय पुरुष, त्रिलोक नगर के 45 वर्षीय पुरुष, अंबेडकरनगर के 38 वर्षीय पुरुष, मांगलिक भवन के पास सुतारो की गली मलवासा की 42 वर्षीय महिला, आकाशवाणी केंद्र कोठारी कोल्ड स्टोरेज के पास दिलीप नगर के 38 वर्षीय पुरुष, लोहार रोड रतलाम के 59 वर्षीय पुरुष, ग्राम रियावन की 23 वर्षीय महिला, ग्राम रता गढ़ की 45 वर्षीय महिला, शास्त्री नगर रतलाम के 83 वर्षीय पुरुष, एट लेन कैंपस हसन पालिया के 18 वर्षीय युवा, सिमलावदा की 30 वर्षीय महिला ,जवाहर नगर रतलाम की 60 वर्षीय महिला के सैंपल पॉजिटिव मिले।
बुधवार रात को कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई। ज्ञातव्य है कि कोरोना से जिले में अब तक 40 महिला पुरुषों की मौत हो चुकी है जिनमें से 21 लोगों की मृत्यु सितंबर महीने में ही हुई है।