खबरगुरु (रतलाम) 18 अगस्त। कोरोना वायरस का कहर जारी है। जिले में अब लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार को भी 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नए मामलों के साथ रतलाम में संक्रमित मरीजों की संख्या 671 हो गई है। मरीजों का उपचार मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है।
मंगलवार को मिले 13 सैंपल पॉजिटिव
जनसंपर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जीएमसी लैब से रिपोर्ट ग्राम ऊपर वाड़ा के 59 वर्षीय पुरुष, रतलाम के गांधीनगर की 59 वर्ष की महिला, 50 वर्षीय महिला ग्राम भाटी बडोदिया धराड़ के 25 वर्षीय युवक, ग्राम बिलपांक की 25 वर्षीय युवती, रतलाम के शुभम रेसिडेंसी की 52 वर्षीय महिला, हाटपिपलिया के 44 वर्षीय पुरुष, ग्राम भैसाना के 43 वर्षीय पुरुष, ग्राम गोंदी शंकर की 35 वर्षीय महिला, बागरी मोहल्ला बर बोधना की 25 वर्षीय युवती, नीम चौक शिवगढ़ के 12 वर्षीय बालक तथा 48 वर्षीय पुरुष रतलाम अरिहंत परिसर के 60 वर्षीय पुरुष के सैंपल पॉजिटिव मिल चुके है। इस प्रकार आज कुल 13 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
523 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं
गौरतलब है कि आज दिनांक तक कुल पॉजिटिव 671 है। जबकि 523 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या 17 हो चुकी है।