एक्टिव पॉजिटिव 46
सभी का स्वास्थ्य स्थिर है[divider]
खबरगुरु (रतलाम) 10 जून । जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार बुधवार रात 24 नए मरीज मिले इसके साथ अब रतलाम में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 85 हो गई है। जिसमें से 35 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जबकि कोरोना वायरस से 4 की मौत हुई है। अब मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में 46 लोगों का उपचार किया जा रहा है।
एक साथ पहली बार 24 लोग संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित में रतलाम और जावरा के लोग शामिल हैं। अनलॉक के दौरान आमजन की मनमानी का प्रभाव मंगलवार-बुधवार रात देखने को आया। जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि मध्य रात के बाद मेडिकल कॉलेज से 200 सैंपल की रिपोर्ट आई जिसमें 24 लोग पॉजिटिव पाए गए वहीं 176 लोग नेगेटिव हैं।
कंटेनमेंट क्षेत्र नयापुरा रतलाम के सर्वाधिक 13 लोग संक्रमित
इसमे 13 नयापुरा कंटेनमेंट से है जो पूर्व में आए पॉजिटिव के निकट कांटेक्ट है जिनको कांटेक्ट ट्रेसिंग से खोजा गया था। उल्लेखनीय है। नयापुरा से पहली महिला संक्रमित पाई गई थी। परिवार के अन्य सदस्य भी बाद में संक्रमित पाए गए। नयापुरा के ही एक बुजुर्ग की संक्रमित होने के बाद मौत भी हुई है।
कंटेनमेंट क्षेत्र जावरा के 4 संक्रमित
कंटेनमेंट क्षेत्र जावरा के चार व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। सभी संक्रमित गाड़ीखाना से है पूर्व के पॉजिटिव के निकट कांटेक्ट हैं।
कुम्हारीपुरा जावरा की तीन पॉजिटिव
कुम्हारीपुरा जावरा के भी तीन व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं जो अहमदाबाद से वापस आये यात्री हैं जिन्हें पूर्व से क्वारंटाइन किया गया था, इसलिए नवीन कंटेनमेंट एरिया नहीं बनाया जाएगा।
रतलाम में नए क्षेत्र से 4 संक्रमित
रतलाम की पी एंड टी कॉलोनी के दो व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह दो नाहरपुरा के निवासी हैं। यहां पर नया कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया जाएगा।