खबरगुरु (रतलाम) 25 नवंबर। नगर में ऐसे दुकानदार एवं नागरिक जो कि अपनी दुकानों एवं घरो से निकलने वाले कचरे को कचरा संग्रहण वाहन में नहीं डालते हुए यहां-वहां डालकर नगर को गंदा करते है ऐसे दुकानदार एवं नागरिकों को लगाम लगाने हेतु निगम द्वारा जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है।
जुर्माना कर दी भविष्य में गंदगी व मलबा ना फैलाने की समझाईश
निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के निर्देशानुसार धानमण्डी क्षेत्र में गंदगी करने पर अनिल पर 5000, विजय कुमार, घनश्याम कुमार, मनोज टेªडर्स, एस.एम. फुड व अचल कुमार जैन पर 3000-3000, पटेल दूध भण्डार पर 500, मलबा फैलाने पर भेरूलाल जवाहर नगर पर 2500, योगेन्द्र सैलाना रोड पर 1500 व आयुष गुप्ता कस्तुरबा नगर पर 500 रूपये का जुर्माना कर भविष्य में गंदगी व मलबा ना फैलाने की समझाईश दी।
निरंतर जारी रहेगा अभियान
जुर्माने की कार्यवाही प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, झोन प्रभारी किरण चौहान व पर्वत हाड़े आदि के द्वारा की गई। गंदगी व मलबा फैलाने, अतिक्रमण करने पर संबंधितों के विरूद्ध जुर्माना किये जाने का अभियान निरंतर जारी रहेगा।