खबरगुरु (रतलाम) 29 जुलाई। कोरोना वायरस का कहर जारी है। जिले में अब लगातार कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। बुधवार रात प्राप्त जॉंच रिपोर्ट में 6 नए कोरोना संक्रमित मिले है। संक्रमितो का उपचार मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज से बुधवार रात मिली रिपोर्ट में रतलाम के टाटानगर के 30 वर्षीय पुरुष, दो मुखी बावड़ी की 45 वर्षीय महिला, टीआईटी रोड के 57 वर्षीय पुरुष, घटला कॉलोनी के 34 वर्षीय पुरुष, शहर सराय की 67 वर्षीय महिला तथा जावरा कि शिक्षक कॉलोनी की 51 वर्षीय महिला के सैंपल पॉजिटिव है। आज कुल 6 सैंपल पॉजिटिव है।