खबरगुरु (रतलाम) 30 दिसम्बर। पहाड़ों पर हो रही है बर्फबारी का असर मध्यप्रदेश में दिख रहा है। पिछले दिनों सर्दी से राहत मिलने के बाद अब सर्दी के तेवर फिर बदलने लगे है और कड़ाके की ठंड का कहर फिर शुरू हो गया है । तेज हवाओं के साथ लिपटी ठंड कंपकंपा रही है। दिन भर शहर में नागरिकों को शीतलहर का अहसास हुआ। शाम को ठंड के तेवर ज्यादा तीखे हो गए। नए साल का आगाज भी कड़ाके की ठंड से होगा।
कोल्ड डे रिकॉर्ड किया गया
मध्य प्रदेश के छतरपुर, उज्जैन, शाजापुर, रतलाम, खरगोन, इंदौर, धार, राजगढ़ और रायसेन में कोल्ड डे के साथ शीतलहर भी चली। इसके साथ ही मुरैना, श्योपुरकलां, भिंड, दतिया, शिवपुरी, ग्वालियर और अशोकनगर में कोल्ड डे रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक ठंड के तीखे तेवर 2 जनवरी तक इसी तरह बने रहने के आसार हैं।
न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि मंगलवार की तुलना में .4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था। इसी तरह मंगलवार को अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो बुधवार को भी 21.2 डिग्री सेल्सियस ही बना रहा।