खबरगुरु (रतलाम) 27 अक्टूबर। पत्नी ने अपने बेटे की मदद से अपने ही पति की हत्या कर तालाब में फेक दिया और किसी को शक न हो इसलिए अलगे ही दिन मृत पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने पहुंच गई। शहर के अमृतसागर तालाब में मिली एक व्यक्ति लाश के मामले में हुआ चौंकने वाला खुलासा।
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि हुआ था घर पर झगड़ा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय रुबिना पत्नी इमरान निवासी अशोकनगर ने 20 अक्टूबर को गुमशुदगी दर्ज कराई थी कि उसका पति कहीं चला गया है, रात से नहीं लौटा। खोजबीन करने पर भी पता नहीं चला। पुलिस द्वारा इमरान का पता लगाने के लिए रुबीना के घर के पड़ौसियों से पूछताछ की गई। सूचना मिली कि इमरान का उसकी पत्नी व पुत्र से 19 अक्टूबर की रात झगड़ा हुआ था और कुछ देर बाद रूबिना, उसका करीब 20 वर्षीय पुत्र सुल्तान व एक अन्य व्यक्ति कंबल में कुछ बांधकर ऑटो से कहीं गए थे।
सख्ती से की पूछताछ तो कबूला हत्या करना
शंका होने पर पुलिस ने इमरान की पत्नी, उसके बेटे और बब्ला से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने इमरान की हत्या करना कबूल किया। अपराध को अंजाम देने में बबला नाम के व्यक्ति ने भी मदद की। आरोपितों के कबूलनामे के बाद उनकी निशानदेही पर मंगलवार को तालाब के पानी में शव की खोजबीन कराई। सीएसपी हेमंत चौहान, थाना प्रभारी अय्यूब खान, एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल, केएल सोनार्थी, सचिन डाबर ने तालाब पर पहुंचकर शव की खोजबीन कराई। पानी में जमा जलकुंभी हटाकर शव तलाशने का कार्य शुरू किया गया। लगभग 40 मिनट की खोजबिन के बाद कंबल में कुछ बंधा दिखा। बाहर निकालकर कंबल खोला तो उसमें शव था। इमरान के रिश्तेदारों को बुलाया गया। उन्होंने शव की शिनाख्त इमरान के रूप में की। शव बरामद कर जिला अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव बुधवार सुबह परिजन को सौंपा जाएगा। थाना प्रभारी अयूब खान के अऩुसार आरोपित रुबीना (35), उसके बेटे सुल्तान (19) और बबला (32) के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है। थाना माणकचौक के चिता-1 के आरक्षक मुकेश सिंह और आरक्षक धीरज सिंह ने घटना का पर्दाफाश करने के लिये ट्रेस करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कंबल में बांधा और ऑटो से ले जाकर अमृतसागर तालाब फेंक दिया
रुबीना ने पहले पति से अलग होने के बाद इमरान (मृतक) से प्रेम विवाह किया था। वह अपने पहले पति के एक बेटे को लेकर इमरान के साथ रहती थी। इमरान शराब का आदि था और आये दिन शराब पीकर झगड़ा करता था। 19 अक्टूबर की रात को भी रुबीना और इमरान के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद रुबीना ने बेटे सुल्तान के साथ मिलकर इमरान का गला घोंट कर मार ड़ाला। उसके बाद दोनो ने मिलकर बबला की मदद से इमरान को कंबल में बांधा और ऑटो से ले जाकर अमृतसागर तालाब फेंक दिया।