खबरगुरु (रतलाम) 30 अगस्त। रतलाम में शनिवार शाम से ही भारी बरसात का दौर चल रहा है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति सैलाना और पिपलौदा तहसील की है। यहां बीते 24 घंटे में 8 इंच बारिश हो चुकी है। कई जगह निचले हिस्सो में पानी घुस गया।
लूनी नदी के समीप बने मकान जलमग्न हो गए। गांव के सरपंच राजकुंवर ज्ञानसिंह सोलंकी ने रात्रि में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए निचली बस्ती के लोगो की रात में ही पंचायत भवन में जगह दी। दुकानों में पानी घुुुस गया। 12 घंटे की बारिश ने गांव में बाढ़ जैसे हालात कर दिए।
रात्रि से हो रही बारिश से रास्ता हुआ बंद
लूनी के समीपस्थ ग्राम मंडावल में टूटियाखेड़ी रोड पर बने मकानों में भारी बारिश के चलते घरों में पानी घुस गया। आमजन को काफी मार झेलना पड़ रही है। खारवा कला से मंडावल जाने का रास्ता रात्रि से ही बंद हो गया था। आवागमन पूरी तरह से बंद है।[divider]
खाद भंडार व माल भंडार में पानी घुस गया
आलोट के मंडावल चौराहे पर स्थित प्राथमिक कृषि साख समिति व खाद भंडार व माल भंडार में पानी घुस गया जिससे 600 बोरी इफको खाद,166 बोरी पोटाश, 145 बोरी सुपर,90 क्विंटल गेहू, 34 क्विंटल चावल, 2 क्विंटल नमक, 130 बोरी जैविक खाद पूरी तरह पानी मे भीग गया है।[divider]
पिपलौदा तथा सैलाना में 8 इंच बारिश, घरों में घुसने लगा पानी
पिपलौदा तथा सैलाना में 8 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है। झमाझम बारिश ने जिले में जल भराव की स्थिति पैदा कर दी। पिपलौदा में जल भराव के कारण घरों में पानी घुस गया है। जनजीवन थोड़ा प्रभावित हुआ है। रविवार को लॉक डाउन और बारिश के चलते आमजन घरों में ही हैं। पिपलौदा में बस स्टैंड क्षेत्र में जलभराव के कारण आमजन परेशान हैं। लोगों के घरों में पानी घुस चुका है। मुख्य बाजार की सड़कें भी जलमग्न हो गई है।[divider]
रेस्क्यू कर नदी में फंसे रमेश को सुरक्षित निकाला
गणेश पिता रतनलाल निनामा की सूचना पर सरवन ग्राम मे नदी मे फंसे रमेश पिता हकरा मईडा उम्र 40 वर्ष को रेस्क्यू कर सुरक्षित बचाया। सरपंच बसंत कटारा, थाना सरवन टीआई शिवा निनामा, उपनिरिक्षक दयाराम जामोद, हेड कांस्टेबल कोडर सिंह चारेल, आरक्षक तुफान सिंह भूरिया, सैनिक विश्राम सिंह निनामा और ग्रामवासियों ने मौके पर पहुंच कर रस्सी की मदद से पानी में फंसे रमेश को रेस्क्यू कर सुरक्षित बचाया ।[divider]
शहर की रिद्धि सिद्धि रेसिडेंसी में जलभराव
रतलाम शहर की रिद्धि सिद्धि रेसिडेंसी डोंगरे नगर के पास कॉलोनी में जलजमाव हो गया। नगर निगम ने कोई भी देखभाल नहीं की। क्षेत्रीय निवासीयों ने बताया कि फोन करने पर भी कोई जिम्मेदार नहीं आया है। शहर के निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई है।