खबरगुरु (रतलाम) 27 सितंबर। एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध धंधों एवं मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस को एक ओर सफलता मिली। पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों पर शिकंजा कसते हुए मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। जावरा पुलिस ने एक कार में तस्करी कर ले जाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ को जप्त किया है।
जावरा सीएसपी प्रदीप सिंह राणावत ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। जावरा पुलिस ने 75 किलो अवैध डोडा चूरा को जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 75 किलो अवैध डोडा चूरा को बरामद किया।
मुखबिर से मिली थी सूचना
मुखबिर की सूचना पर जावरा शहर थाना पुलिस ने रतलामी नाके पर ढोढर की ओर से आ रही एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार में बैठे नाहरू उर्फ फारुख निवासी उमठपालिया के कब्जे से प्लास्टिक के तीन बोरों में भरे 75 किलो अवैध डोडा चूरा को बरामद किया गया, जिसकी कीमत सवा लाख रुपए से अधिक है। आरोपी ने पूछताछ में उक्त मादक पदार्थ बरगढ़ निवासी संजू नामक व्यक्ति से लाना बताया। पुलिस ने दोनों को आरोपी बनाया है। पुलिस दोनों आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।
कार्रवाई को अंजाम देने में इनकी रही भूमिका
सीएसपी प्रदीप सिंह राणावत के निर्देश पर जावरा शहर थाना प्रभारी एसआई वी.डी. जोशी, कुलदीप डाबी, आरक्षक सांवरिया पाटीदार, पवन मेहता, योगेश सैनी, संजय आंजना,मनीष पाटीदार, जगबीर सिंह और योगेश राठौर की प्रमुख भूमिका रही।