खबरगुरु (रतलाम) 15 जून। रतलाम में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है। रतलाम में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। देर रात प्राप्त जॉंच रिपोर्ट में 20 नए कोरोना संक्रमित मिले है। जिनमें 11 पुरूष और 9 महिला शामिल है। संक्रमण अब शहर से गांवो की ओर फैलता जा रहा है। इस तरह रतलाम जिले में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों की संख्या 107 तक पहुंच गई। जिसमें से 55 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जबकि कोरोना वायरस से 4 की मौत हुई है। अब मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में 48 लोगों का उपचार किया जा रहा है।
जनसंपर्क विभाग के पी आर ओ शकील खान ने बताया कि देर रात मेडिकल कॉलेज से मिली रिपोर्ट के अनुसार 20 लोग पॉजिटिव आए हैं। संक्रमित कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं फीवर क्लीनिक के माध्यम से सामने आए हैं।
20 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है
मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज से प्राप्त रिपोर्ट में 20 नए पॉजिटिव मिले है। जिनमें 11 पुरूष और 9 महिला शामिल है। संक्रमितो में 5 जावरा से, 5 नाहरपुरा, 1 अरिहंत परिसर, 1 लक्ष्मणपुरा, 1 मोमिनपुरा, 6 नयापुरा हाट रोड, 1 ताल से है।