ख़बरगुरु (रतलाम): रतलाम पुलिस ने शहर में अवैध रूप से शराब फैक्ट्री का पर्दाफ़ाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है ।शराब को वाहन में चिप्स के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा था ।पुलिस ने आरोपियों के पास से पैंकिग मशीन, होलोग्राम ज़ब्त किए है ।
मुखबिर से मिली सूचना के बाद एस पी के निर्देशन में टीम ने धोलावाड़ रोड पर अवैध शराब ले जाते लोडिंग वाहन पकड़ा ।वाहन में चिप्स और नमकीन के पैकेटों के नीचे 30 पेटी अवैध शराब छुपाकर ले जाई जा रही थी । पुछताछ में पता चला की अवैध शराब की फैक्ट्री सिधांचलम कॉलोनी में किराए के मकान में अवैध फैक्ट्री का कारोबार चल रहा था । आरोपियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है और अवैध शराब बनाने के लिए मशीन और होलोग्राम भी ज़ब्त कर लिए है ।
रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी अमित सिंह, एएसपी डा. राजेश सहाय और प्रदीप शर्मा ने इस मामले का ख़ुलासा किया । एसपी अमित सिंह ने बताया कि अवैध शराब के मामले तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है । आरोपी हेमेन्द्रसिंह पिता प्रतापसिंह निवासी गुडरखेड़ा पिपलौदा, धर्मेन्द्र पिता दुलेसिंह निवासी गुडरखेड़ा, पिपलौदा और सुरेन्द्र पिता सत्यनारायण निवासी थाना पिपलौदा है।