ख़बरगुरु (रतलाम) : रतलाम शहर में करीब 135 करोड़ की लागत से बनने वाले सीवरेज प्रोजेक्ट का शुरूआती कार्य घटिया करार दिया गया है। रविवार को नगरीय प्रशासन विकास विभाग के चीफ़ इंजीनियर प्रभाकांत कटारे रतलाम आए और सीवरेज कार्यों को देखा । रतलाम में सीवरेज प्रोजेक्ट का सबसे घटिया काम हुआ है। मीडिया द्वारा समय समय पर सीवरेज प्रोजेक्ट में घटिया कार्य होने का मुद्दा उठाया गया था , पब्लिक भी हो रहे घटिया कार्य का विरोध जता चुकी है । बस सोये हुए थे तो ज़िम्मेदार अधिकारी , जो अपने कार्य को ठीक तरीक़े से कर पाए ।
मॉनिटरिंग एजेन्सी के कार्य भी घटिया साबित हुए इसका असर हुआ कि दो इंजीनियर को हटाया गया है । अब नगर निगम को निर्देश दिया गया है की गुजरात की कम्पनी से जुर्माना भी वसूला जाए । और किए गए घटिया काम को फिर से गड्ढे खोदकर दूरस्त कराया ।
रविवार को कलेक्टोरेट में राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष व शहर विधायक चेतन्य कश्यप, कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल, महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, नगर निगम आयुक्त एसके सिंह, निगरानी एजेंसी तथा गुजरात की निर्माण कंपनी जयवरूड़ी कंस्ट्रक्शन के साथ करीब सवा दो घंटे तक सीवरेज प्रोजेक्ट के कार्य की समीक्षा बेठक चली।
शहर विधायक कश्यप के अनुसार जो कमियां सामने आई है, उन पर एक माह के भीतर कंपनी को फिर से कार्य करना है। १५ फीट से ज्यादा की सड़क खोदी गई तो इसके लिए नई सड़क की राशि स्वीकृति दी जाएगी।