खबरगुरु (रतलाम) 2 अगस्त। रतलाम में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, हालात तेजी से बिगड़े हैं। अगस्त माह के शुरूआती दो दिनो में ही 29 मरीज मिल चुके है। रविवार को 11 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं शनिवार अगस्त माह के पहले दिन 17 नए कोरोना संक्रमित मिले थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात प्राप्त रिपोर्ट में रतलाम के जवाहर नगर के 54 वर्षीय पुरुष, डीआरपी लाइन के 37 वर्षीय पुरुष, राम रहीम नगर के 50 वर्षीय पुरुष, बिचला वास के 43 वर्षीय पुरुष, जावरा सिविल हॉस्पिटल रोड के 65 वर्षीय पुरुष, ग्राम पलसोड़ा के 50 वर्षीय पुरुष, धामनोद में गोरा गली के पीछे के 32 वर्षीय पुरुष, ताल के एमपीइबी रोड के 36 वर्षीय पुरुष तथा सरदार पटेल मार्ग के 32 वर्षीय 29 वर्षीय तथा 42 वर्षीय पुरुष के सैंपल पॉजिटिव मिले है। जिले में रविवार को कुल 11 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इस प्रकार आज दिनांक तक कुल पॉजिटिव 427 है। जबकि 350 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। वही 69 का उपचार मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है। वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 है।