खबरगुरु (रतलाम) 23 अप्रैल 2020। लॉक डाउन में छूट मिली तो लोगो ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उडा दी। प्रशासन समझाइश देता रहा पर लोग नही माने। पुलिस की गाडी आते देख लोग दूर-दूर हो जाते है। रतलाम लॉकडाउन में छूट के बाद लोग भारी संख्या में घर से बाहर निकलने लगे हैं। लोग कोरोना के खतरे से बेपरवाह होकर इस कदर सड़क पर निकल रहे हैं, जैसे स्थिति सामान्य हो गई है।
आज औद्योगिक क्षेत्र थाना एवं माणक चौक थाना क्षेत्र के रहवासियो को किराना सामग्री खरीदने के लिये सुबह 11 से शाम 5 बजे तक छूट दी गई है। दोनो थाना क्षेत्रो में भारी भीड़ दिखी। लोग पैदल, गाड़ियों में बाजार में जा रहे हैं और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग जैसे किसी भी नियम का पालन होता हुआ नहीं दिख रहा है । भीड़ इतनी ज्यादा है कि जाम लगने जैसी नौबत आ गई है । ऐसे में भीड भाड वाला नज़ारा सरकार की चिंता बढ़ा सकता है । लोगों को राहत देने के लिए जो बाजार खोलने का फैसला लिया गया था । अगर इस प्रकार भीड़ आती है और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हैं तो लॉकडाउन का सारा मकसद ही बेकार हो जाएगा । जो कि कोरोना वायरस को लेकर चिंता बढ़ा सकता है। सीएसपी और पुलिस अधिकारी अपनी गाडीयो से कहते रहे की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहिये, पर इसका कोई ज्यादा अमल होता दिखा नही।
धानमण्डी पर हालात बहुत बुरे हो गये थे। भीड इतनी थी की लग रहा था जैसे मेला लगा हो। खरीदारी करते हुए भी लोगों ने सामाजिक दूरी का बिल्कुल भी पालन नहीं किया। दुकानदार भी सामग्री देने में व्यस्त रहे। शहर में काफी अधिक संख्या में लोग वाहन लेकर पहुंचे और एक गाडी पर तीन सवारी की भी चिंता नही की। लोगो ने नियमों की जमकर धज्जियां भी उड़ाईं। हालांकि, पुलिस ने जवान भी तैनात किए थे। ऐसे में पुलिस के जवानों को भी लोगों के बीच सामाजिक दूरी बनाने में मशक्कत करनी पड़ी। दो दिन से शहर में जिस तरह लोग घरों से बाहर खरीदारी को निकल रहे हैं, इतनी भीड़ कोरोना वायरस को लेकर नयी चिंता बड़ा सकता है।
खबरगुरू डॉट कॉम द्वारा माणकचौक थान प्रभारी अयुब खान से चर्चा की। थाना प्रभारी द्वारा भीड हटवाने की बात कहते हुए पुलिस कर्मीयो को भेजा। पुलिस ने दुकानदारो को समझाइश देते हुए भीड हटवाई पर उनके जाते ही वही स्थिती दोबारा बन गई । [divider]
नाहरपुरा और कॉलेज रोड के भी यही हालात रहे। लोगो की भीड यहा भी मानने को तैयार नही दिखी। पुलिस वाहन को भी निकलने का रास्ता नही मिल पा रहा था। पुलिस समझाइश देती रही पर लोग मानने को तैयार नही थे।[divider]
राम मन्दिर, कस्तुरबा नगर में कई जगह लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिखे। कई जगह पुलिस ने लोगो का समझाइश दी । कस्तुरबा नगर पर पुलिस ने दुकानदारो को मास्क नही पहनने पर नाराजगी जतायी। हांलाकी पुलिस के समझाइश देते ही दुकानदार ने मुह पर गमछा लगा लिया । [divider]
लोगो ने दुकानो, बैंको में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही किया। ऐसे में इस भीड में यदि कोई कोरोना पॉजिटीव हुआ तो भयावह परिणाम हो सकते है। लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझना होगा।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होना चाहिए
लॉक डाउन में छूट के निर्देशों का सभी को पालन करना अनिवार्य है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होना चाहिए। यदि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है तो मै दिखवाती हुॅ।
🔲 जमुना भिड़े, एडीएम, रतलाम।