खबरगुरु (रतलाम) 25 दिसम्बर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के खातों में शुक्रवार को पीएम किसान सम्मान निधि की राशि अंतरित की गई। इस दौरान रतलाम जिले में भी जिला मुख्यालय के अलावा जनपद तथा ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाकर प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के उद्बोधन देखे व सुने गए। इस दौरान रतलाम विधायक चैतन्य काश्यप सैलाना में कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित किए गए कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। सैलाना के कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, डॉ. विजय चारेल, मनोहर पोरवाल, एसडीएम श्रीमती कामिनी ठाकुर तथा लगभग 700 किसान उपस्थित थे। काश्यप ने सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विधायक काश्यप ने अपने उद्बोधन में केंद्र तथा राज्य शासन की किसान कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी तथा मुख्यमंत्री चौहान किसानों की समृद्धि के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि तथा मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि से जिले के किसानों को भी बड़ा फायदा मिल रहा है। खेती में लगने वाले खर्चों के लिए राशि का सहारा मिला है।
जावरा में आयोजित कार्यक्रम में विधायक डा. राजेन्द्र पाण्डेय सम्मिलित हुए
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम जावरा में भी आयोजित किया गया। स्थानीय जनपद पंचायत परिसर में सम्पन्न कार्यक्रम के दौरान विधायक डा. राजेन्द्र पाण्डेय, जनपद पंचायत अध्यक्ष रामविलास धाकड, जिला पंचायत सदस्य बालाराम पाटीदार, मुकेश दुग्गड के अलावा अधिकारी, कर्मचारी तथा किसान कार्यक्रम में मौजूद रहे।
विधायक डा. पाण्डेय ने इस अवसर पर केन्द्र तथा राज्य शासन की किसान हितैषी नीतियों तथा कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया। साथ ही सुशासन दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।