खबरगुरु (रतलाम) 19 सितंबर। रतलाम मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन के प्रांतीय आह्वान पर जिला इकाई द्वारा एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में अध्यापक संवर्ग के कर्मचारियों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने, 1994 वाला शिक्षा विभाग देने, पुरानी पेंशन देने एवं अन्य ज्वलंत समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिये गये।
यह जानकारी देते हुये संगठन जिला महासचिव ललित पांचाल ने खबरगुरू डॉट कॉम से चर्चा में बताया कि अध्यापकों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिये गये। ज्ञापन में अध्यापक संवर्ग के कर्मचारियों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने, 1994 वाला शिक्षा विभाग देने, पुरानी पेंशन देने, अनुकंपा नियुक्ति, अनुकंपा नियुक्ति में 2018 के बजाए 2013 के नियम लागू किया जाए, बर्खास्त किए गए 16 अध्यापकों को नौकरी में बहाल करने, स्थानांतरण नीति जारी करने, गुरुजी को नियुक्ति देने की पात्रता परीक्षा, तीन संतान के नियमों को समाप्त करने और अतिथि शिक्षकों को सेवा का लाभ देने की मांग की गई है।
पुरानी पेंशन योजना को पुन: बहाल करने, नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने, अनुकंपा नियुक्ति में 2018 के बजाए 2013 के नियम लागू करने आदि मांगो के निवारण हेतु मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम-शहर अभिषेक गेहलोत को ज्ञापन दिया गया ।
ये रहे उपस्थित
ज्ञापन देने बाले साथियो मे जिला अध्यक्ष मोहन सिंह सोलंकी, जिला महासचिव ललित पांचाल, जावरा ब्लॉक अध्यक्ष सोहन सिंह सोनगरा, ताल ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह राठौर, सैलाना ब्लॉक अध्यक्ष तोलाराम निनामा, रतलाम ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश देवड़ा, देशपालसिंह डोडिया रामकिशन शर्मा, अंतरसिंह डावर, गणेशलाल जरानियां, उमेश सुथार, आशीष पाठक, नरहरीलाल डिंडोर, रामलाल चरपोटा, रमेशचंद्र वसुनिया, सोमालाल निनामा, राजेश पाटीदार, अंजना पांचाल, नंदकिशोर कारपेंटर, राधाकिशन डामोर, सुनीता डामर, सीमा ठाकुर, चंद्र सिंह चौहान, अनिलसिंह ठाकुर,नाथूसिंह खराड़ी, शिवनारायण निनामा, प्रभुलाल खड़िया, सलीम खान, प्रभुदयाल डाबी, वीरेंद्र सिह सिसोदिया, जितेंद्र सिंह डोडिया, प्रकाश पटेल सहित कई अध्यापक साथी उपस्थित थे।
ज्ञापन का वाचन जिला अध्यक्ष मोहन सिंह सोलंकी ने किया तथा आभार जावरा ब्लॉक अध्यक्ष सोहनसिंह सोनगरा ने माना।
देखें वीडियो