खबरगुरु (रतलाम) 21 अगस्त। रतलाम में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आए दिन भारी संख्या में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 700 के पार हो गया है। मरीजों का उपचार मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है।
रेलवे अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव
पॉजिटिव आए मरीजो में रेलवे के डीआरएम ऑफिस में स्टोर के अधिकारी भी शामिल है। अधिकारी के पॉजिटिव आने की खबर मिलते ही ताबडतोड डीआरएम ऑफिस को सेनेटाइज करने का कार्य शुरू किया गया। पॉजिटिव अधिकारी के सम्पर्क में आए कर्मचारियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार पॉजिटिव आए अधिकारी को कोरोना के लक्षण के चलते दो दिन पहले ही भर्ती किया गया था। पॉजिटिव आए अधिकारी का चैम्बर भी दो दिनो से बंद था।
आज मिले 13 सैंपल पॉजिटिव
जनसंपर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार लैब से प्राप्त रिपोर्ट में रतलाम की जनता कॉलोनी की 56 वर्षीय महिला, न्यू रेलवे कॉलोनी के 56 वर्षीय पुरुष, काटजू नगर की 42 वर्षीय महिला, धानमंडी के 28 वर्षीय पुरुष, हाकिमवाडा के 60 वर्षीय पुरुष, शुभम रेसीड़ेंसी का 22 वर्षीय युवक, जावरा के रामबाग की 62 वर्षीय महिला, 20 वर्षीय युवक तथा 66 वर्षीय महिला, बासिंद्रा (शिवगढ़) के 60 वर्षीय पुरुष तथा 60 वर्षीय महिला, जनपद पंचायत के 55 वर्षीय पुरुष तथा मित्र निवास रोड रतलाम का 28 वर्षीय युवक शामिल है।
खबरगुरु डॉट कॉम अपने पाठकों से अपील करता है कि सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ के रूप में एकत्रित ना हो, बाजार जाते वक्त या अन्य किसी व्यक्ति से बातचीत के दौरान सोशल डिस्टेसिंग रखने के साथ ही मुंह पर मास्क लगाकर रखें।