118 मरीज हुए डिस्चार्ज
19 संक्रमित उपचार रत [divider]
खबरगुरु (रतलाम) 24 जून। कोरोना वायरस का कहर जारी है। बुधवार रात प्राप्त जॉंच रिपोर्ट में 2 मरीज कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित का उपचार मेडिकल कॉलेज का आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है। इस तरह रतलाम जिले में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों की संख्या 143 तक पहुंच गई। कोरोना वायरस से 6 की मौत हुई है।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि बुधवार रात मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार 2 और कोरोना सैंपल पॉजिटिव मिले। इनमें एक 62 वर्षीय पुरुष कोठी बाजार जावरा का जो फीवर क्लिनिक द्वारा रेफर है और एक 32 वर्षीय पुरुष सायर चबूतरा घास बाजार के पास रतलाम का है।
86 मरीजो की सैंपल रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज लैब से तथा 2 मरीजो की सैंपल रिपोर्ट लैब जिला चिकित्सालय से आना शेष है।