अबतक कुल पॉजिटिव संख्या 37 हुई
वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव 5 है
राजस्व कॉलोनी, काटजू नगर, महर्षि दयानंद मार्ग को बनाया जाएगा कंटेनमेंट क्षेत्र[divider]
खबरगुरु (रतलाम) 31 मई 2020। रविवार सुबह मेडिकल कॉलेज से प्राप्त रिपोर्ट में 3 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटीव आई है। अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढकर 37 हो गई है। जिनमें से 31 स्वस्थ हो चुके है जबकि एक्टिव पॉजिटिव की संख्या 5 है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय पुरुष निवासी राजस्व कॉलोनी, 25 वर्षीय पुरुष निवासी महर्षि दयानंद मार्ग, 26 वर्षीय पुरुष निवासी काटजू नगर की covid19 सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । यह तीनों पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के करीबी मित्र हैं। उक्त रोगी की कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान तीनों को ऑब्जरवेशन में लिया जाकर क्वारंटाइन किया गया था। क्वारंटाइन करने के बाद इनका सैंपल जॉंच के लिए भेजा गया था जिसकी आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।
परिवार को भी क्वारंटाइन करेंगे
तीनो को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन में भेजा जा रहा है तथा इनके परिवार वालो को भी क्वारंटाइन करेंगे। इन तीनो की भी आगामी कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है ।
3 नये कंटेनमेंट क्षेत्र बनेंगे
प्राप्त रिपोर्ट में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। तीनो नये क्षेत्र से होने के कारण रतलाम में 3 नये कंटेनमेंट क्षेत्र बनेंगे। महर्षि दयानंद मार्ग, काटजू नगर, राजस्व कॉलोनी को कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया जाएगा।