ख़बरगुरु (नई दिल्ली ) : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को लखनऊ, सीतापुर और अमेठी के प्रवास पर रहेंगे। उनका विशेष ध्यान अमेठी पर ही है. 2019 के लोकसभा चुनाव से करीब डेढ़ वर्ष पहले कांग्रेस के गढ़ पर कब्जा करने को बीजेपी पूरी ताकत लगाने जा रही है. अमित शाह के वहां जाने का संदेश भी साफ माना जा रहा है. स्मृति ईरानी अमेठी के मतदाताओं को बताना चाहती हैं कि वहां के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी.
इसके साथ ही सात विकास कार्यों का लोकार्पण और पांच योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। बाद में शाह दोपहर डेढ़ बजे सीतापुर पहुंच कर वहां से पार्टी के 51 जिला कार्यालयों की आधारशिला रखेंगे। शाम को लखनऊ पहुंच कर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा आयोजित पांच सरसंघ चालकों के कृतित्व पर रचित पुस्तकों का सांइटिफिक कन्वेशन सेंटर में विमोचन करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सुबह 10 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट, लखनऊ पहुंचेंगे. यहां से वह हैलीकॉप्टर द्वारा 11 बजे सीधे अमेठी के सम्राट साइकिल फैक्ट्री ग्राउन्ड पहुंचेंगे. यहां वह रैली को संबोधित करने के बाद दोपहर 1.30 बजे सीधे सीतापुर रवाना हो जाएंगे. सीतापुर में पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे. यहां राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष रात्रि में वापस दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.