नई दिल्ली (खबर गुरू) 03 मार्च 2017 : रेप के आरोपों का सामना कर रहे उत्तर प्रदेश के मंत्री गायत्री प्रजापति के गिरफ्तारी से बचने के लिए विदेश भागने की आशंक के बीच देशभर के हवाईअड्डों पर अलर्ट जारी किया गया है. खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली है कि प्रजापति देश छोड़ कर भागने की फिराक में हैं. सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया हैसुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद गायत्री और 6 अन्य लोगों पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज हुआ था। गायत्री अमेठी में 5वें चरण में वोट डालकर ‘गायब’ हो गए हैं और पुलिस उन्हें ढूंढ रही है। इमिग्रेशन और अन्य बलों को भी अलर्ट कर दिया गया है, ताकि आरोपी मंत्री पर नजर रखी जा सके। नेपाल से लगी यूपी की सीमा की सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को भी अलर्ट कर दिया गया है। उधर, इस मामले पर सीएम अखिलेश यादव ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। अखिलेश यादव ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इस मामले की जांच चल रही है। अखिलेश ने दावा किया कि राज्य सरकार यूपी पुलिस को पूरा सहयोग कर रही है और दोषी किसी कीमत पर नहीं बचेंगे।