नई दिल्ली (खबर गुरू) 18/02/2017 : उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने एक महिला से रेप और उसी महिला के नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ के मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
गायत्री प्रजापति के खिलाफ शिकायत करने वाली महिला चित्रकूट की रहने वाली है। महिला ने आरोप लगाया है कि मंत्री ने उसे पार्टी में ऊंचा पद दिलाने के नाम पर पिछले दो साल में कई बार रेप किया और उसकी नाबालिग बेटी के साथ भी मंत्री छेड़छाड़ करता था।
कब होगी अखिलेश के मंत्री प्रजापति की गिरफ्तारी?
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद यूपी के मंत्री और समाजवादी पार्टी के अमेठी से उम्मीदवार गायत्री प्रजापति पर अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. यूपी के डीजीपी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी मिलते ही उनपर केस दर्ज किया जाएगा. गायत्री प्रसाद प्रजापति पर रेप का आरोप है और सुप्रीम कोर्ट ने उनपर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. इस मामले में अब तक टालमटोल भरा रवैया अपना रही है ।