नई दिल्ली (खबर गुरू) 03 मार्च 2017 : रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को फाइनेंशियल ईयर 2017-18 के लिए एक्शन प्लान जारी किया है। जिसमें प्रभु ने कई बड़े ऐलान किए हैं। नए प्लान के मुताबिक स्टेशनों के डिजिटलाइजेशन पर तेजी से काम किया जाएगा और रेलवे आधार कार्ड के जरिए ट्रेन टिकट बुकिंग को बढ़ावा देगी। इसके अलावा सरकार की टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नई पॉलिसी लॉन्च करने की भी तैयारी है।रेलवे ट्रेन टिकट की ऑनलाइन यानी IRCTC से बुकिंग के लिए जल्द ही आधार नंबर को जरूरी करने जा रही है। इसका मकसद बल्क में टिकट बुकिंग और फर्जीवाड़े को रोकना है। इसके अलावा सीनियर सिटिजन्स के लिए 1 अप्रैल से कन्सेशन के लिए भी आधार कार्ड मैंडेटरी किया गया है। फिलहाल, इसे तीन महीने के ट्रायल रन के तौर पर लागू किया जा रहा है।
वायु प्रदूषण से निपटने की तैयारी
रेलवे अब हवा को दुरुस्त रखने के लिए ट्रकों को दिल्ली से बाहर ही मालगाड़ियों में लादने और एनसीआर की सीमा पार कर उन्हें उतारने के काम को शुरू करने वाला है। रेलवे के इस कदम से जहां एक ओर दिल्ली में जाम कम करने में मदद मिलेगी, वहीं प्रदूषण में कमी आएगी। गुरुवार को रेलवे ने इस प्रॉजेक्ट को लॉन्च कर दिया।
रेलवे ने इस सर्विस को रोल ऑन-रोल ऑफ (RO-RO)सर्विस का नाम दिया है। यह एक मल्टीमोडल ट्रांसपोर्ट सर्विस है, जिससे ट्रकों को मालगाड़ी के फ्लैग वैगन्स में लादा जाएगा और दिल्ली की सीमा करने के बाद उन्हें सड़कों पर उतार दिया जाएगा। गुरुवार को पायलट रन के तहत हरियाणा के गुरुग्राम के पास स्थित गढ़ी हरसरू से गाजियाबाद के मुरादनगर के लिए ट्रकों से लदी मालगाड़ी को रवाना किया गया। रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पटेल नगर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई।