खबरगुरु (भोपाल) 22 जून। रैपिड एक्शन फोर्स के भोपाल में हिनोतिया स्थित कैंप में कई जवानों को कोरोनावायरस के इंफेक्शन की खबर आ रही है। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार यहां अब तक 13 जवान संक्रमित मिल चुके हैं जबकि 50 से ज्यादा जवानों की तबीयत खराब है।
कंपनी के 750 में से 170 जवानों की ड्यूटी लॉकडाउन के दौरान भोपाल में लगाई गई थी। माना जा रहा है कि यह जवान भोपाल में ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए हैं। ड्यूटी से लौटने के बाद उन्हें ओबेदुल्लागंज के हिनोतिया स्थित रैपिड एक्शन फोर्स के कैंप में क्वारैंटाइन किया गया था।
रैपिड एक्शन फोर्स के कैंप में पांच दिन के भीतर 13 जवान संक्रमित हो गए हैं। सबसे पहले आरएएफ का एक ड्राइवर पॉजिटिव पाया गया। सोमवार को कैंप में 100 जवानों के सैंपल लिए जाएंगे। इन जवानों को इलाज के लिए एम्स भेजने की तैयारी है। इससे पहले संक्रमित जवानों को भी एम्स भेजा था।