नयी दिल्ली (ख़बरगुरु) 12 अप्रेल 2017 : 1 मई से तेल के दामों में कुछ ऐसे बदलाव होने जा रहा है जिसे जानकर शायद आप हैरान रह जाएंगे। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियो ने कुछ ऐसी योजना बनाई है जिससे दामों में रोजाना बदलाव किए जाएंगे। देश के पांच चुने शहरों से इसकी शुरुआत हो सकती है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियां इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एचपीसीएल) एक मई से देश के पांच चुने शहरों में दैनिक आधार पर दाम तय करने की योजना की शुरुआत करेंगे.
इसके बाद धीरे-धीरे इसे पूरे देश में लागू कर दिया जायेगा. देश के कुल 58,000 पेट्रोल पंपों में से 95 प्रतिशत पेट्रोल पंप इन्हीं कंपनियों के हैं. आईओसी के चेयरमैन बी अशोक ने कहा, ‘अंतत: हम देशभर में सभी पेट्रोल पंपों पर दैनिक आधार पर बाजार दर तय करने की व्यवस्था की तरफ बढ़ेंगे.’ उन्होंने कहा कि फिलहाल शुरुआती आधार पर पेट्रोल-डीजल कीमतों में रोजाना आधार पर संशोधन पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम, राजस्थान के उदयपुर, झारखंड के जमशेदपुर और चंडीगढ में क्रियान्वित किया जाएगा.