लखनऊ (खबर गुरू) 07 मार्च 2017 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आयी है। लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके से खबर आयी है कि एक संदिग्ध आतंकी को घेराबंदी कर आतंकी और पुलिस के बीच मुठभेड़ चल रही है। लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके की हाजी कॉलोनी में यह मुठभेड़ जारी है।
दलजीत चौधरी ने पहले बताया था कि संदिग्ध किसी दूसरे राज्य से आया और उसने सरेंडर करने से मना कर दिया. सूत्रों ने बताया कि खुफिया एजेंसियों ने राज्य पुलिस को संदिग्ध आतंकी के छिपे होने के ठिकाने के बारे में जानकारी दी थी. पुलिस को यह खुफिया सूचना भी दी गई थी कि हो सकता है कि सोमवार सुबह मध्य प्रदेश में एक ट्रेन में हुए धमाके से उसके तार जुड़े हो सकते हैं. इस धमाके में 9 लोग घायल हो गए. दलजीत चौधरी ने यह भी बताया कि एक संदिग्ध को कानपुर में पकड़ा गया है.
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने भोपाल में बताया कि होशंगाबाद के पिपरिया में गिरफ्तार किए गए तीन संदिग्धों से मिली जानकारी केंद्रीय जांच एजेंसियों से साझा की गई. केंद्रीय जांच एजेसी ने वह सूचना उत्तर प्रदेश पुलिस को दी और लखनऊ में पुलिस ने एक संदिग्ध आतंकी को घेर लिया.