खबरगुरू (रतलाम) 30 मार्च। दुनिया भर में तबाही मचा रहे कोरोना वायरस के लिखाफ भारत भी सख्ती से जंग लड़ रहा है। कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। पुलिस सख्ती के बाद भी लापरवाही करने वालों की संख्या कम नहीं हो रही। लॉक डाउन किया गया है ताकि कम्युनिटी ट्रांसमिशन से कोरोना महामारी के संक्रमण को रोका जा सके। लेकिन इसके बावजूद लोग घरों से बाहर निकल रहें हैं। 21 दिन के लॉकडाउन का सोमवार का छठवां दिन है।
ट्राफिक डीएसपी वाघमारे रहे मौजूद
शहर के सैलाना बस स्टेण्ड चौराहे पर ट्राफिक डीएसपी वाघमारे मौजूद रहे। पुलिस ने इमरजेंसी सर्विस के अलावा वाहनो का उपयोग करने वालो के विरूद्व चालानी कार्यवाही की । गाडी छुडवाने के लिये इधर-उधर फोन लगाते रहे,पुलिस से बहस बाजी भी करते रहे। तमाम हिदायत के बाद भी लोग मनमानी करने पर उतारू हैं। थाना दीनदयान नगर द्वारा चालानी कार्यवाही की गई, जिसमें इमरजेंसी सर्विसेज के अलावा निकले वाहन चालको के चालान बनाये गये। 22 वाहनों का चालान कर 5500 जुर्माना वसूला गया। [divider]
लॉकडाउन में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए नही दिखे
चालानी कार्यवाही के दौरान लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए नही दिखे, हालांकि पुलिस ने समझाइश दी, फिर भी लोग 2 फुट दूर भी नही खडे रहे। स्थिति यह है कि प्रशासन की ओर से प्रति दिन शारीरिक दूरी को लेकर निर्देश जारी किए जा रहे हैं। ऐसे कैसे रोक पाएंगे कम्युनिटी ट्रांसमिशन से कोरोना महामारी के संक्रमण को ।[divider]
बाइक पर तीन सवारी बिठाकर जाते हुए, ऐसा लगा मानो कह रहे हो ‘‘हम नही सुधरेंगे‘‘फोटो सुबह 11 बजे सैलाना बस स्टेण्ड चौराहे का [divider]