खबरगुरु (नई दिल्ली) 01 मई 2020। देश में लॉकडाउन के कारण अलग-अलग हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों, छात्रों, पर्यटकों औेर अन्य लोगों के लिए गृह मंत्रालय और रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को राहत देने वाला फैसला लिया है। विशेष ट्रेनों को फंसे हुए व्यक्तियों को घर भेजने के लिए मानक प्रोटोकॉल के अनुसार संबंधित राज्य सरकारों के अनुरोध पर चलाया जाएगा ।
इसके लिए रेल मंत्रालय एक नोडल अफ़सर तैनात करेगी, जो राज्य सरकारों के साथ मिलकर इस दिशा में काम करेगा की कैसे अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रवासी मज़दूरों को घर पहुंचाया जा सके। इन लोगों को रेलवे स्टेशन लाने के लिए राज्य सरकारें सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करते हुए सैनिटाइज की गई बसों का इस्तेमाल करेंगी। स्टेशन पर ही मास्क और सैनिटाइजर दिए जाएंगे।
6 श्रमिक ट्रेनें चलाने का ऐलान
रेलवे ने लिंगमपल्ली से हटिया, नासिक से लखनऊ, अलूवा से भुब, नासिक से भोपाल, जयपुर से पटना और कोटा से हटिया तक 6 श्रमिक ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है।
तेलंगाना से झारखंड के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई
इन सब के बीच लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए रेलवे ने तेलंगाना से झारखंड के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई है। 1200 मजदूरों को लेकर तेलंगाना से झारखंड के लिए पहली स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को रवाना हुई है।