खबरगुरु (रतलाम) 19 अप्रैल 2020। म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखण्ड रतलाम के मार्गदर्शन में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पंचेड़ की समिति से ग्राम की युवतियों ने जुड़कर ग्राम में 100 प्रतिशत शासन के दिशा निर्देशों का पालन करवाने हेतु आगे आई है। उन्होंने ग्राम में कियोस्क के माध्यम से वितरित होने वाली कल्याणी पेंशन हितग्राही महिलाओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया और उन्हें समझाइश दी कि दूरी बनाकर रखे नियमित हाथ धोये और सर्दी खांसी होने पर तुरंत सूचित करें। घर मे रहे और परिवार वालो को भी समझाये। वही ग्राम में घूमकर सर्वे कार्य मे सहयोग किया तथा यह वह घर से बाहर बैठने वालों को समझाइश दी गयी।
इस प्रकार ग्राम की युवतियों को आगे आकर ग्राम और देश हित मे कार्य करते देख हर और उनकी चर्चा ग्राम है कि बच्चियां हमे समझा रही है तो हम उनका पूरा सहयोग करेंगे।
समिति उपाध्यक्ष सुश्री अंजू सूर्यवंशी, सह सचिव सुश्री संतोष परिहार, कार्यकारिणी सदस्यसुश्री हिमांशी पंड्या आदि उपस्थित रही।