ख़बरगुरु (नई दिल्ली) 1 मार्च : विंग कमांडर अभिनंदन वाघा बॉर्डर पहुंच गए हैं। दो दिन से वह पाकिस्तान के कब्जे में थे। दोपहर से हो रहा अभिनंदन का इंतजार आखिरकार समाप्त हुआ है। बता दें कि अभिनंदन के स्वागत में हजारों लोग भारत पाकिस्तान सीमा पर डटे हुए हैं। अभिनंदन को देखने भर के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। भीड़ को संभालने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं। वायुसेना के अधिकारी पहले ही यहां मौजूद हैं।
विंग कमांडर अभिनंदन अमृतसर पहुचेंगे। अभी मीडिया और अन्य को मिलने की मंजूरी नही है । शुक्रवार रात 9:24 पर भारत पहुचे अभिनंदन ।एयरफोर्स की गाड़ी से अमृतसर के लिए रवाना हुए अभिनंदन।
पहले मेडिकल चेकअप होगा विंग कमांडर अभिनंदन का। भारतीय वायुसेना ने खुशी जाहिर की अभिनंदन की भारत वापसी पर।
ट्वीट कर विंग कमांडर अभिनंदन को बधाई दी
“आपके साहस पर देश को गर्व है , वेलकम होम विंग कमांडर “- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
” अभिनंदन आपके शौर्य ने देश का मान बढ़ाया “- राहुल गांधी
“अभिनंदन के साहस पर देश को गर्व” – अमित शाह
“अभिनंदन का लौटना सुकून देने वाली बात ” – नितिन गडकरी