ख़बरगुरु (नई दिल्ली) 26 फरवरी : पीओके में वायुसेना की कार्रवाई के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सर्वदलीय बैठक बुला ली है। ये बैठक शाम 5 बजे होगी। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में सरकार की ओर से ऑपरेशन की जानकारी सभी विपक्षी पार्टियों को दी जाएगी।पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को इंडियन एयरफोर्स की ओर से जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर किए गए हवाई हमलों की जानकारी दे दी है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विजय गोखले ने बयान दिया कि एयरफोर्स ने बालाकोट में हमला किया, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के कई बड़े सीनियर कमांडर्स और आतंकी मारे गए हैं. विदेश सचिव के मुताबिक बालाकोट में जैश का सबसे बड़ा आतंकी कैंप उड़ा दिया है। जिसमे 200-300 आतंकियों के खात्मे की खबर है।
एयर स्ट्राइक के बाद राजधानी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लुटियंस इलाके में अलर्ट जारी किया गया है, इसके अलावा एयरपोर्ट पर भी हाई अलर्ट जारी है