ख़बरगुरु (भोपाल) २१ अक्टूबर : शराबी डॉक्टर पिता के तानो से परेशान फ़ार्मेसी पास बेटी ने सुसाइड कर लिया। उसने सुसाइड नोट भी लिखा कि शराबी पिता डॉक्टर आए दिन उसको जलील किया करता था। घटना वाले दिन भी उसने दीपावली मिलने आए भाई-भाभी के सामने उसे भला बुरा कहा और ताने मारे। इसके बाद उसने फाँसी लगा कर आत्महत्या कर दी। फाँसी लगने से पहले सुसाइड नोट लिखा ।मामला अवधपुरी क्षेत्र का है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार नहीं किया गया था।
अवधपुरी पुलिस के अनुसार शंकर राव पराडकर विजय लक्ष्मी होम्स अवधपुरी में परिवार सहित रहते हैं। वे पशु चिकित्सक हैं उनकी बड़ी बेटी ऐश्वर्या फार्मेसी पास कर चुकी है। बीती रात पराडकर के बड़े भाई-भाभी दीपावली पर मिलने आए थे। 11 बजे पराडकर और उनका बेटा भाई-भाभी को घर छोड़ने गए थे। साढ़े ग्यारह बजे जब दोनों लौटकर आए तो ऐश्वर्या नहीं दिखी। नहि दिखने पर जब भाई ने दरवाजा खटखटाया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो भाई ने खिड़की से झांककर देखा और देखते ही होश उड़ गए ,ऐश्वर्या दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे लटकी हुई थी। घबराकर भाई ने फौरन माता-पिता को आवाज लगाई। इसके बाद पिता और भाई ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और देर रात ऐश्वर्या को परिजन फंदे से उतारकर एम्स मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिला सुसाइड नोट
मिली जानकारी के अनुसार मृतका के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में लिखा है कि पिता शराब पीकर आए दिन डांटने के साथ गाली-गलौज करते हैं। पिता के तानों व आए दिन परेशान करने से तंग आकर मैं खुदकुशी कर रही हूं।