उज्जैन (खबर गुरू) 19/02/2017 : सुदामा नगर में नवनिर्मित शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय के नए भवन का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री पारस जैन के आतिथ्य में हुआ। ४ करोड़ ८० लाख रुपए की लागत से तैयार हुए इस महाविद्यालय में इसके बाद अब शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन शुरू हो जाएगा। लंबे समय से इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही थी। ऊर्जा मंत्री जैन के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।
शास. नर्सिंग महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का आज सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब विधिवत शुभारंभ ऊर्जा मंत्री पारस जैन के मुख्य आतिथ्य में हुआ। हालांकि कार्यक्रम में आज लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रूस्तमसिंह भी शामिल होने वाले थे लेकिन एन वक्त पर उनके आने का कार्यक्रम रद्द हो गया। नए भवन का शुभारंभ करते हुए ऊर्जा मंत्री पारस जैन ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उज्जैन शहर को एक के बाद एक दी जा रही सौगातों में से शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय का नया भवन भी एक बड़ी व महत्वपूर्ण सौगात है। इससे अब नर्सिंग छात्राओं को अपना पूरा कोर्स करने में सुविधा होगी।
गेट पर ही रोका कर्मचारियों को
जिस दौरान भवन का शुभारंभ कार्यक्रम चल रहा था, उसी दौरान अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे ४९८ संविदा स्वास्थ्यकर्मी भी वहां आ गए। कर्मचारियों की भीड़ को गेट पर ही पुलिस ने रोक लिया। कर्मचारियों का कहना था कि उन्हें मंत्री जैन को ज्ञापन देना है। इसके लिए उन्हें प्रवेश दिया जाए। जब पुलिस नहीं मानी तो वे मंत्री जी के बाहर आने का इंतजार गेट पर करते रहे।
२० माह का समय लगा
कार्यक्रम में मौजूद शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय की प्राचार्य विजया तगारे ने बताया कि नर्सिंग महाविद्यालय के नए भवन का निर्माण कार्य लगभग २० माह पूर्व शुरू हो गया था। तब जाकर यह भवन पूर्ण हो पाया। भवन निर्माण में ४ करोड़ ८० लाख रुपए की लागत आई। इन्होंने यह भी बताया कि नर्सिंग कॉलेज पुराना भवन में वर्ष २०१० से संचालित हो रहा था। अब नया भवन मिल जाने के बाद भविष्य में एमएससी नर्सिंग कक्षाएं भी शुरू कर दी जाएगी।
उच्च स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी
इन्होंने यह भी बताया कि अब तक महाविद्यालय में ३४३ छात्राएं अपना कोर्स पूर्ण कर सेवाएं दे रही हैं। भारत शासन के निरीक्षण दल द्वारा मध्यप्रदेश में इसे ७९ प्रतिशत अंक दिए जो प्रदेश में सर्वाधिक हैं। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर नर्सिंग छात्राओं द्वारा भविष्य में शासकीय अस्पतालों में आम लोगों को गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएगी। इनका यह भी कहना था कि नए महाविद्यालय भवन में आज से शैक्षणिक गतिविधियां आरंभ कर दी जाएगी। महाविद्यालय के पास शेष रिक्त भूमि पर १२ करोड़ की लागत से नर्सिंग कॉलेज होस्टल निर्माण का कार्य प्रस्तावित है जिसकी स्वीकृति की प्रक्रिया चल रही हैं।
यह थे मौजूद
शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान मंचासीन अतिथियों में नगर भाजपा अध्यक्ष इकबालसिंह गांधी, यूडीए अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, विधायक डॉ. मोहन यादव, अनिल फिरोजिया, महापौर, रोगी कल्याण समिति सदस्य एवं अक्षरविश्व के संपादक सुनील जैन, क्षेत्रीय पार्षद शैफाली राव के अलावा पार्षद संजय कोरट, विनीता शर्मा, सीएमएचओ डॉ. प्रदीप व्यास, सिविल सर्जन डॉ. एमएल मालवीय, चरक आरएमओ डॉ. अचला महाराजा सहित बड़ी संख्या में नर्सिंग छात्राएं व गणमान्यजन भी मौजूद थे।