Categories

Post Widget 1

Heath Tips

  • In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a
  • Fringilla vel, aliquet nec, vulputateDonec pede justo,  eget, arcu. In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a, venenatis vitae, justo.Nullam dictum felis eu pede mollis pretium.

शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने लाईफ लाईन एक्सपे्रस का शुभारंभ किया

ख़बरगुरु (रतलाम ) 29 जनवरी : रतलाम जिले में लाईफ लाईन एक्सप्रेस का शुभारंभ शहर विधायक एवं उपाध्यक्ष राज्य योजना आयोग चेतन्य काश्यप ने किया। रेलवे स्टेशन पर आयोजित शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुऐ श्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि इम्पेक्ट इंडिया फाउण्डेशन और महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा ग्रूप के  सहयोग से रतलाम के नागरिको को गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सेवायें मिलना एक अच्छी शुरूआत हैं। इसमें मिलने वाली सेवायें निःशुल्क रहेगी। ग्राम के स्तर से आने वाले मरीजो का श्रेष्ठतम ईलाज होने से यह अहम सौगात सिद्ध होगी। उन्होने कहा कि काॅरपोरेट जगत को अपने लाभ का लगभग पाॅच प्रतिशत तक डोनेशन करना चाहिऐ। राज्य योजना आयोग के अंतर्गत सी.एस.आर. पाॅलिसी में काॅरपोरेट जगत द्वारा अपने लाभ का दो प्रतिशत भाग अनिवार्य रूप से जनहित के कार्यो में व्यय करने के लिये नियम बनाया जाऐगा। जिसमें लगभग पाॅच सौ गाॅव गोद लेकर इन गाॅव को आदर्श गाॅव का रूप दिया जावेगा। उन्होने कहा कि मोतियाबिंद, कान का बहना, बर्न सर्जरी, मिर्गी रोग, दाॅत रोग आदि के उपचार के लिये भिन्न भिन्न तारीखे निर्धारित हैं। अतः मरीजो को निर्धारित तारीख को ही ईलाज कराने के लिये आना चाहिऐ।
कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने स्पष्ट किया कि लाईफ लाईन एक्सप्रेस में चिन्हित बीमारियो का उपचार किया जावेगा। ईलाज से पहले हितग्राही बाल चिकित्सालय के समीप बने नये एम.सी.एच. अस्पताल में आये और अपना पंजीयन कराये। एम.सी.एच. अस्पताल में ही मरीज को उपचार कराने की तारीख तय करके दी जावेगी। इस प्रकार मरीजो को परेशानी नहीं होगी।
मण्डल रेल प्रबंधक सोनगर  ने कहा कि रेलवे स्टेशन के सर्वसुविधायुक्त प्लेटफार्म नम्बर 7 पर ट्रैन को स्थान दिया गया हैं। विभाग द्वारा सभी आवश्यक सहयोग दिया जावेगा। निगम अध्यक्ष श्री अशोक पोरवाल ने लाईफ लाईन एक्सप्रेस को मरीजो को ईलाज के लिये मिल का पत्थर बताया।
आलोट विधायक  जितेन्द्र गेहलोत ने कहा कि आलोट क्षैत्र के लगभग 196 मरीज चिन्हित किये गये हैं जिनको उपचार सुविधा ट्रेन में मिलेगी। मुख कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, स्तन कैंसर के संभावित मरीजो की जाॅच संबंधी सुविधाऐं ट्रेन में निःशुल्क उपलब्ध होने से मरीजो की समय पर पहचान हो सकेगी। जिससे उपचार हो सकेगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री परमेश मईड़ा ने ट्रेन के अन्दर चिकित्सा सुविधा होने पर साधुवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन मो. इलियास मंसूरी ने किया जबकि आभार इम्पेक्ट इंडिया फाउण्डेशन के अनिल प्रेमसागर ने माना। कार्यक्रम में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के क्षैत्रीय प्रबंधक अनुप सचान, रेडक्रास के चैयरमेन महेन्द्र गादिया, पूर्व महापौर शेलेन्द्र डागा, रोकस के सदस्य श्री गोविन्द काकानी, जनअभियान परिषद के रत्नेश विजयवर्गीय, श्री याग्निक, डाॅ. महक, सीएमएचओ डाॅ. प्रभाकर ननावरे, सिविल सर्जन डाॅ आनंद चंदेलकर, नैत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ दीप व्यास, अस्थिरोग विशेषज्ञ डाॅ. कृपालसिंह राठौर, डाॅ. गोपाल यादव, श्री प्रमोद प्रजापति, श्री सुशील शुक्ला, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती सुषमा भदौरिया एवं विभिन्न पार्षदगण जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधि, नर्सिंग काॅलेज की स्टुडेण्ट आदि उपस्थित रहे।

Share This Post

admin

Related Posts

Read also x

error: Content is protected !!