खबरगुरु (रतलाम) 04 दिसम्बर। बीती रात रतलाम पुलिस ने 6 मर्डर करने वाले दरिंदे मास्टरमाइंड दिलीप देवल को एनकाउंटर में मार गिराया। पुलिस के मुताबिक, एनकाउंटर की नौबत तब आई, जब पुलिस ने दिलीप देवल को दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की, तब दिलीप देवल ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज कुख्यात दिलीप देवल के एनकाउंटर के दौरान घायल हुए पुलिस जवान विपुल भावसार और हिम्मत सिंह गौड से वीडियो कॉल पर बातचीत की। गृहमंत्री ने जवान के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए इस साहसिक कार्य की सराहना की। गृहमंत्री ने घायल पुलिसकर्मीयो के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना भी व्यक्त की।
उपनिरीक्षक अयूब खान, अनुराग यादव, विपुल भावसार, हिम्मत सिंह गौड, बलराम पाटीदार कुख्यात हत्यारें दिलीप देवल से हुई मुठभेड में घायल हुए है इनका उपचार जिला चिकित्सालय मे चल रहा है।
पत्नी, बच्चे, पिता और काका आए हत्यारे दिलीप देवल का शव लेने
6 महीने में चार हत्या करने वाला दिलीप देवल की बीती रात एनकाउंटर में मौत के बाद परिजन शुक्रवार दोपहर 2 बजे उसके शव को लेने रतलाम पहुंचे। पुलिस ने दिलीप के स्वजन को शव ले जाने व पोस्टमार्टम के सम्बंध में रात में ही सूचना दे दी थी। दोपहर में इंदौर से दिलीप की पत्नी अनुराधा दो बच्चोंं के साथ अस्पताल पहुंची वही दाहोद से मृतक के पिता भाव सिंह, काका धुरा सिंह, छोटा काका करण, दिलीप का भाई सुनील देवल, ससुर वीर सिंह अस्पताल पहुंचे। साथ ही हत्याकांड में शामिल पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपी हेमंत के पिता रूप सिंह भी जिला अस्पताल पहुंचे। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम ले लिए कागजी कारवाई शुरू की गई।