ख़बरगुरु (जम्मू-कश्मीर) 27 फरवरी : पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक बौखला गया है। इस बौखलाहट में मंगलवार देर रात से ही बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को सुबह सुरक्षाबलों ने जैश ए मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के पांच जवान को जख्मी हुए है। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों को शोपियां जिले के मीमेनदान इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी के मिली थी जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था।
सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों की ओर से गोलीबारी होने के बाद एनकाउंटर शुरू हुआ। एएनआई के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया है।
वहीं मंगलवार को पाकिस्तान ने एलओसी पर 12 से 15 स्थानों पर भारी गोलाबारी की। इसमें छह जवान घायल हो गए। भारत की जोरदार जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की पांच पोस्ट तबाह हो गई। सीमापार से हो रही गोलाबारी के चलते राजोरी जिले में एलओसी से पांच किमी के दायरे में आने वाले स्कूलों को जिला प्रशासन ने बुधवार को बंद रखने के आदेश दिए हैं। पांचवीं, छठीं और सातवीं की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है।