🔴 न काङ्क्षे विजयं कृष्ण न च राज्यं सुखानि च। किं नो राज्येन गोविन्द किं भोगैर्जीवितेन वा।।
खबरगुरु (रतलाम) 29 दिसम्बर। श्रीमद्भागवत गीता में श्रीकृष्ण ने अर्जुन को बताया कि कर्म करो, लेकिन फल की इच्छा नहीं करनी चाहिए। गीता का सार यही है कि हमें हर हाल में अपने धर्म के अनुसार फल की इच्छा किए बिना कर्म करना चाहिए। सभी कर्तव्यों को ईमानदारी से पूरा करने पर ही हमारा जीवन सफल होता है। इसी तारतम्य में रविवार को न्यास बोर्ड परिवार के निर्वाचन सम्पन्न हुएं ।
मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज श्रीमद्भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास के अध्यक्ष संजय अग्रोया के कार्यकाल पूर्ण होने पर न्यास बोर्ड द्वारा मनोनीत निर्वाचन अधिकारी अरविन्द सोनी के निर्देशानुसार निर्वाचन संबंधी नियमों के अंतर्गत चुनाव सम्पन्न कराने की कार्रवाई की गई जिसमें न्यास के पूर्व सचिव रमेश सोनी द्वारा न्यास के नव नेतृत्व हेतु न्यासी राजकुमार बेवाल के नाम को अध्यक्ष पद हेतु प्रस्तावित करने पर अशोक मिंडिया(पूर्व समाज अध्यक्ष)तथा शेलेष जलोतिया ने राजकुमार बेवाल के नाम पर समर्थन की मौहर लगाईं तथा किसी अन्य न्यासी द्वारा दावेदारी या आपत्ति नहीं जताने पर चुनाव अधिकारी अरविन्द सोनी ने राजकुमार बेवाल के नाम की अध्यक्ष पद हेतु धोषणा की जिसका उपस्थित सदन ने करतल ध्वनि से समर्थन किया ।
निर्वाचन समाज के वरिष्ठों के सानिध्य में सम्पन्न हुए
पूर्व अध्यक्ष संजय अग्रोया की अनुपस्थिति होने पर समाज के वरिष्ठ समाजजनों सर्वश्री भगवतीलाल जलोतिया,श्यामलाल कडेल, प्रकाश सोलीवाल, नवनीत जलोतिया, जगदीश भामा के मार्गदर्शन में निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हुई ।
यह थे उपस्थित
नवनीत जलोतिया, जगदीश देवाल, जगदीश सोलीवाल, दिलीप वर्मा, बाबुलाल रुणवाल, कैलाश मिण्डिया, नन्दकिशोर रुणवाल, मुकेश सकवाया, राजेन्द्र डसानीया, संजय सोलीवाल,राजेश भामा, राजेंद्र भामा, मोतीलाल मिण्डिया, गोपाल भुवण, कृष्ण कुमार जोहरी, गजाधर जांगलवा, संदीप कडेल, मुकेश भुवण, प्रदीप सोनी, अमित सोनी, दिलीप वर्मा, प्रकाश मिंडिया नरेश कडेल, प्रेमनारायण मंडावरा, अशोक अग्रोया आदि ने किया
संचालन तथा आभार
कार्यक्रम का संचालन रमेश सोनी ने तथा आभार नवनीत सोनी ने व्यक्त किया ।