सोमवार को राहुल गांधी ने गुजरात में जीएसटी, नोटबंदी और कृषि नीति के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. राहुल ने गुजरात में पार्टी के पक्ष में भीतर-भीतर जबर्दस्त लहर होने का दावा करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत का विश्वास जताया. अपनी तीन दिवसीय गुजरात यात्रा के पहले दिन एक रोड शो के लिये जामनगर पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत में राहुल ने कहा कि बीजेपी को वोट देकर लोग अफसोस कर रहे हैं.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को एक जनसभा में कहा कि आजकल गुजरात की सरकार रिमोट से चलती है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक राहुल ने कहा, ‘आजकल गुजरात की सरकार रिमोट कंट्रोल से चलती है, दिल्ली से चलती है. हमें गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनानी है जो यहां से चलेगी.’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘सरदार पटेल जी की मूर्ति बन रही है, और वह भी चीन में बन रही है, उसके पीछे मेड इन चाइना लिखा हुआ है, शर्म की बात है.’ इससे पहले राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत गुजराती भाषा में जनसभा में मौजूद लोगों का हालचाल पूछकर लिया. मंच पर माइक थामते ही राहुल ने कहा, ‘केम छो’. जनता की तरफ से आवाज आई, ‘गाडो थई छो’. गौर करने वाली बात यह है कि विकास गाडो थई छो का नारा बीते दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अमेरिका से लौटने के बाद राहुल गांधी आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रचार में जुट गए हैं.