ख़बरगुरु (रतलाम) 11 फरवरी 2019 : क्षेत्रीय सांसद श्री कांतिलाल भूरिया ने आज जनपद पंचायत रतलाम के ग्रामीण क्षेत्रों का सघन भ्रमण करते हुए ग्रामीणों से प्राप्त समस्याओं के तत्काल निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान सांसद भूरिया द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण भूमि पूजन भी किया गया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष डीपी धाकड़, राजेश भरावा, जिला पंचायत सदस्य जगदीश पाटीदार कार्यपालन यंत्री जल संसाधन मालवीय, तहसीलदार रतलाम ग्रामीण सुरेश पटेल आदि उपस्थित थे।
इस दौरान सांसद भूरिया ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य शासन किसान और ग्रामीण क्षेत्र की तस्वीर बदलने के लिए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रहा है। जय किसान फसल ऋण माफी योजना किसानों की जिंदगी में खुशी बन कर आई है। इस योजना में गड़बड़ी करने वालों को राज्य शासन द्वारा बख्शा नहीं जाएगा।
अपने भ्रमण में सांसद श्री भूरिया द्वारा ग्राम सरवनी में 10 लाख रुपये लागत के सीसी रोड का भूमि पूजन तथा अनाज भंडार ग्रह का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा पीपलखूंटा में हायर सेकेंडरी स्कूल भवन निर्माण का भूमि पूजन, ग्राम पिपलोदी में पंचायत भवन का लोकार्पण भी किया गया। सांसद श्री भूरिया ग्राम खारी, पलाश, हिम्मतगढ, छतरी बिरमावल,भुवान पाड़ा माताजी रत्तागढ़ खेड़ा में भी ग्रामीणों से रूबरू हुए। इस दौरान श्री भूरिया का ग्रामीण जनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में श्री डीपी धाकड़ तथा श्री राजेश भरावा ने भी अपने संबोधनों में राज्य शासन की नीतियों जनहित की योजनाओं का जिक्र किया।