खबरगुरु (सागर) 28 मई 2020। सागर में आज एक कोरोना वॉरियर ड्यूटी के दौरान बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा। हमेशा लोगो के लिए मुश्किल घडी में मदद करने वाले पैरा मेडिकल स्टाफ को खुद अपने इलाज के लिए इंतजार करना पड़ा। सेवा में लगे एक कोरोना वॉरियर की तबियत बिगड़ गयी और वो गश खाकर सड़क पर गिर पड़े। वहां मौजूद डॉक्टर व स्टाफ उसकी मदद के लिए आगे नहीं आए।
मामला है सागर में एंबुलेंस 108 के पैरा मेडिकल स्टाफ में तैनात हीरालाल का। हीरालाल पीपीई सूट पहने थे और कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर बीएमसी पहुंचे थे। मरीज़ों को टीबी अस्पताल से बीएमसी शिफ्ट किया जा रहा था। हीरालाल एंबुलेंस के साथ जैसे ही बीएमसी पहुंचे और मरीज़ों को एंबुलेंस से उतारने के लिए गाड़ी से उतरे वैसे ही गश खाकर सड़क पर गिर पड़े। मौजूद स्टाफ और डॉक्टर मदद करने की जगह जिला अस्पताल ले जाने की बात कहने लग गए। ऐसी हालत में भी हीरालाल का बीएमसी में इलाज नहीं किया गया।
सागर में आज पैरामेडिकल स्टाफ के साथ अमानवीय व्यवहार करने का मामला सामने आया है। लगभग आधा घण्टा इंतजार करने के बाद एम्बूलेंस में हीरालाल को जिला अस्पताल भेजा गया। 44 डिग्री तापमान पर पीपीई कीट पहनकर काम कर रहे है कोरोना वॉरियर । फिलहाल गश खाकर गिरने का कारण पता नहीं चल पाया है।