खबरगुरु (भोपाल) 29 जुलाई। अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें कई बार अज्ञात नंबर से फोन कर धमकी दी गई। मामले में सांसद ने भोपाल के कमला नगर थाने में केस दर्ज करवाया है। पुलिस की साइबर सेल ने मोबाइल नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी।
हाल ही में प्रज्ञा ठाकुर ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों से हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपील की थी। धमकी देने वाले ने कहा कि खूब हनुमान चालीसा करवाओ पर जिंदा नहीं बचोगी।
भाजपा सांसद ने कहा कि ऐसे लोग कायर होते है और अज्ञात नंबर से कॉल करते है और वह ऐसी कॉल से नहीं डरने वाली नहीं है। देशभक्त और क्रांतिकारी इससे डरते नहीं है और उन्होंने राष्ट्ररक्षा और धर्मरक्षा के लिए जन्म लिया और वह कर रहे हैं और अगर यह करते-करते जीवन समाप्त हो जाता है तो हमारा जीवन धन्य हो जाएगा और फिर पुर्नजन्म लेंगे और फिर राष्ट्र धर्म की रक्षा के लिए काम करेंगे।