इंदौर (खबर गुरू) 18/02/2017 : दक्षिण एशियाई देशों (सार्क) दो दिनी शिखर सम्मेलन शनिवार सुबह शुरू हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने किया। दक्षिण एशियाई देशों (सार्क) के लोकसभा अध्यक्षों का दो दिनी शिखर सम्मेलन शनिवार सुबह शुरू हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने किया।
सम्मेलन में लोकसभा उपाध्यक्ष डॉ. एम्तंबिदुरै, अंतर संसदीय संघ के अध्यक्ष साबिर चौधरी, अफगानिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर अब्दुल रऊफ इब्राहिमी, बांग्लादेश संसद की स्पीकर डॉ. शिरीन शर्मिन चौधरी, भूटान की नेशनल असेंबली के स्पीकर जिग्मे जांग्पो व नेशनल काउंसिल के डिप्टी चेयरपर्सन शेरिंग दोरजी, श्रीलंका संसद के स्पीकर कारू जयसूर्या, मालदीव की संसद के स्पीकर अब्दुल्ला मसीह मोहम्मद, नेपाल संसद की अध्यक्ष ओनसारी घरती और इन देशों के संसद सदस्य शामिल हुए।
सममेलन में रविवार दोपहर 12 बजे इंदौर घोषणा प्रस्ताव आएगा। इसमें दो दिनी चर्चा के निष्कर्षों का उल्लेख किया जाएगा। सोमवार को सभी अतिथि मांडू जाएंगे।